रतलाम नगर (म.प्र) में स्थित श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज कई प्रकार से राजीव गाँधी प्रोधोगिकी विश्वविधालय(आर.जी.पी.वी), भोपाल एवम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षण संस्थान(ए.आई.सी.टी.ई), दिल्ली द्वारा तय मापदंडो को धता बताकर नियमो को तोड़ रहा है एवं विधार्थियों से ज्यादा फीस वसूल रहा है जिसका विवरण निचे दिया जा रहा है एवं तोड़े गए नियम भी निचे दिए जा रहे है:-
1. श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज राजीव गाँधी प्रोधोगिकी
विश्वविधालय(आर.जी.पी.वी), भोपाल एवम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षण संस्थान(ए.आई.सी.टी.ई), दिल्ली द्वारा निर्धारित किये गए मापदंडो के अनुसार कॉलेज की फैकल्टी नहीं रख रहा है एवं उनके द्वारा निर्धारित फीस का भुगतान भी फैकल्टी को नहीं कर रहा है l
2. श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज राजीव गाँधी प्रोधोगिकी
विश्वविधालय(आर.जी.पी.वी), भोपाल एवम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षण संस्थान(ए.आई.सी.टी.ई), दिल्ली द्वारा निर्धारित की गयी तय फीस से हर विधार्थी से ज्यादा वसूल रहा है l
3. श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज ने सन 2008-09, 2009-10,2010-11 बैच के हर विधार्थी से 5 रूपए का हार्डकॉपी फॉर्म खरीदवाया एवं उसे भरवाकर हर सेमेस्टर में रेगुलर एवं फ़ैल हुए विधार्थीयो से 100 रूपए वसूले जबकि यहाँ फॉर्म राजीव गाँधी प्रोधोगिकी विश्वविधालय(आर.जी.पी.वी), भोपाल एवम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षण संस्थान(ए.आई.सी.टी.ई), दिल्ली नहीं भरवाता है l
4. श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज ने सन 2010-11 बैच के फी वैवर स्कीम के हर विधार्थी से चार साल में एडमिशन एंड फी रेगुलेटरी कमेटी(ए.अफ.आर.सी) (म.प्र) द्वारा निर्धारित की गयी फीस से 30,000 रूपए ज्यादा लिए है l
5. श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज ने सन 2010-11 बैच के विधार्थियों से ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट की फीस के रूप में 6,000 रूपए हर विधार्थी से लिए एवं उनका प्लेसमेंट भी नहीं कराया एवं उन्हें ट्रेनिंग भी नहीं दी जबकि एडमिशन एंड फी रेगुलेटरी कमेटी(ए.अफ.आर.सी) (म.प्र) द्वारा सिर्फ 1,000 रूपए चार साल में एक बार लेने का प्रावधान है विधार्थी अगर प्लेसमेंट में शामिल हो या न हो l
6. श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज ने सन 2009-10 बैच के विधार्थियों से ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट की फीस के रूप में 10,000 रूपए हर विधार्थी से लिए एवं उनका प्लेसमेंट भी नहीं कराया एवं उन्हें ट्रेनिंग भी नहीं दी जबकि एडमिशन एंड फी रेगुलेटरी कमेटी(ए.अफ.आर.सी) (म.प्र) द्वारा सिर्फ 1000 रूपए चार साल में एक बार लेने का प्रावधान है विधार्थी अगर प्लेसमेंट में शामिल हो या न हो यहाँ हर एक विधार्थी से श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज ने 9,000 रूपए ज्यादा वसूल करेl
7. श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज ने सन 2008-09 बैच के विधार्थियों से ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट की फीस के रूप में 10,000 रूपए हर विधार्थी से लिए एवं उनका प्लेसमेंट भी नहीं कराया एवं उन्हें ट्रेनिंग भी नहीं दी जबकि एडमिशन एंड फी रेगुलेटरी कमेटी(ए.अफ.आर.सी) (म.प्र) द्वारा सिर्फ 1,000 रूपए चार साल में एक बार लेने का प्रावधान है विधार्थी अगर प्लेसमेंट में शामिल हो या न हो यहाँ हर एक विधार्थी से श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज ने 9,000 रूपए ज्यादा वसूल करे l
8. श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज में राजीव गाँधी प्रोधोगिकी विश्वविधालय (आर.जी.पी.वी), भोपाल एवम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षण संस्थान(ए.आई.सी.टी.ई), दिल्ली द्वारा निर्धारित किये गए मापदंडो के अनुसार प्रयोगशाला एवम उपकरण नहीं हैl
9. श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज में राजीव गाँधी प्रोधोगिकी विश्वविधालय(आर.जी.पी.वी), भोपाल एवम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षण संस्थान(ए.आई.सी.टी.ई), दिल्ली द्वारा निर्धारित किये गए मापदंडो के अनुसार कमरे नहीं हैl
10. श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज शहर के मध्य में स्थित इसके सिटी ऑफिस में सभी बैच के विधार्थियों की हर विषय की कोचिंग लेकर प्रति विषय 1,000 रूपए वसूल करता है जो की राजीव गाँधी प्रोद्योगिकी विश्वविधालय(आर.जी.पी.वी), भोपाल एवम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षण संस्थान (ए.आई.सी.टी.ई), दिल्ली के नियमो के विरुद्ध हैl
11. श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज ने सन 2010-11 बैच के विधार्थियों से बस की फीस के रूप में प्रथम वर्ष में 7,000 रूपए, दितीय वर्ष में 7,000 रूपए, तृतीय वर्ष में 8,000,चतुर्थ वर्ष में 10,000 रूपए लिए जबकि एडमिशन एंड फी रेगुलेटरी कमेटी(ए.अफ.आर.सी) (म.प्र) द्वारा हर वर्ष में 7,000 रूपए, दितीय वर्ष में 7,000 रूपए, तृतीय वर्ष में 7,000 , चतुर्थ वर्ष में 7,000 रूपए लेने का ही प्रावधान है यहाँ हर एक विधार्थी से श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज ने 4,000 रूपए ज्यादा वसूल करेl
12. श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज ने सन 2010-11 बैच के विधार्थियों से बस की फीस के रूप में प्रथम वर्ष में 7,000 रूपए, दितीय वर्ष में 7,000 रूपए, तृतीय वर्ष में 7,000 , चतुर्थ वर्ष में 8,000 रूपए लिए जबकि एडमिशन एंड फी रेगुलेटरी कमेटी(ए.अफ.आर.सी) (म.प्र) द्वारा प्रथम वर्ष में 7,000 रूपए, दितीय वर्ष में 7,000 रूपए, तृतीय वर्ष में 7,000 , चतुर्थ वर्ष में 7,000 रूपए लेने का ही प्रावधान है यहाँ हर एक विधार्थी से श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज ने 1,000 रूपए ज्यादा वसूल करेl


Post your reviews / feedback or experience by clicking on the following submit complaint button.
Frustrated?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact Us